T Natarajan ने किया ODI में डेब्यू, इन गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1798017

T Natarajan ने किया ODI में डेब्यू, इन गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

टी नटराजन को भारतीय वनडे टीम में नवदीप सैनी के बैकअप गेंदबाज के तौर पर मौका दिया गया है. मार्नस लबुशेन उनके इंटरनेशनल करियर के पहले शिकार बने.

मार्नस लबुशेन का विकेट हासिल करने के बाद टी नटराजन को बधाई देते साथी खिलाड़ी (फोटो-Twiiter/@BCCI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया की तरफ से कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल (Manuka Oval) में टी नटराजन (T Natarajan) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. भारत के 990 वनडे मैचों के इतिहास में नटारजन देश के लिए खेलने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. भारतीय टीम में कई बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने कामयाबी हासिल की है.

  1. टी नटराजन के इंटरनेशल करियर की शुरुआत
  2. मार्नस लबुशेन बने नटराजन के पहले शिकार
  3. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल

इन बाएं हाथ के पेसर्स को मिला था मौका
करसन घावरी, आरपी सिंह (1986), राशिद पटेल, जहीर खान, आशीष नेहरा, इरफान पठान, रूद्र प्रताप सिंह (2005-11), जयदेव उनादकट, बरिंदर सिंह सरन, खलील अहमद वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं जिन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है. घावरी, जहीर, इरफान, नेहरा और आरपी सिंह (2005-11) उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने इंटरनेशल लेवल पर अपनी धाक जमाई.

यह भी पढ़ें- Dhanashree Verma ने Tony Kakkar के सॉन्ग Shona Shona पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

IPL 2020 में किया था कमाल
टी नटराजन (T Natarajan) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे.  दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हैदराबाद की जीत में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई थी. उन्होंने 14वें और 18वें ओवर में कई यॉर्कर करके बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन दिए.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news